धमतरी

विधायक ने 1 करोड़, सभापति ने 14 लाख के कार्यों की दिलाई मंजूरी
03-Jun-2023 4:09 PM
विधायक ने 1 करोड़, सभापति ने 14 लाख के कार्यों की दिलाई मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 जून। क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपनी क्षमतानुसार क्षेत्र के विकास को गति देने का काम कर रहे हैं। विधायक अजय चंद्राकर की ओर से इंडोर बैडमिंटन हॉल के लिए नगर पंचायत को 1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत दिलाने की बात कही है। इसी तरह जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए शासन से करीब 14 लाख रुपए की मंजूरी दिलाने का दावा किया है।

विधायक कार्यालय कुरूद से मिली जानकारी अनुसार संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक 1872 दिनांक 31-5-23 को जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पंचायत प्रस्ताव के आधार पर अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में इंडोर बैडमिंटन हॉल एवं नया कोर्ट निर्माण हेतु 101.90 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है, लेकिन विधायक समर्थकों का दावा है कि उक्त स्वीकृति विधायक के प्रयास से ही संभव हो पाई है।

     इस बात के लिए बैडमिंटन बॉयज क्लब कुरूद ने विधायक को श्रेय देते हुए कहा कि अजय चंद्राकर के प्रेरणा से कुरुद में हर साल बैडमिंटन एसोसियेशन ऑफ इंडिया से एफिलेटेड राज्यस्तरीय टूर्नामेंट आयोजित होता रहा है। लेकिन इस वर्ष बैडमिंटन कोर्ट की कमी की वजह से टूर्नामेंट नहीं हो सका। स्थानीय प्रशासन के रवैए से तंग आकर क्लब के सदस्यों ने विधायक को अपनी समस्या बताई, तब कहीं जाकर हमारी मांगें पूरी हो रही है। इसके लिए हम सभी खेल प्रेमियों ने विधायक श्री चंद्राकर को धन्यवाद दिया है।

 लेकिन नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने इसे श्रेय लेने की राजनीति बताते हुए कहा कि मैंने पिछले साल बैडमिंटन कोर्ट में खिलाडिय़ों की मांग पर सर्व सुविधायुक्त नया कोर्ट बनवाने की घोषणा की थी। इसके लिए परिषद में प्रस्ताव पास कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा था। जिस पर शासन ने अधोसंरचना मद से एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की है, लेकिन विधायक मुफ्त में श्रेय लेने का काम कर रहे हैं।  इसी तरह धमतरी जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत क्षेत्रिय विकास कार्यों के लिए 13.96 लाख के कार्य स्वीकृत कराया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत कातलबोड़ में रंगमंच निर्माण हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम कल्ले में सतनाम भवन जीर्णोद्धार एवं टाइल्स फिटीगं कार्य के लिए 1 लाख एवं ग्राम सिवनिकला में बांधा तालाब गहरीकरण सह घाट निर्माण कार्य हेतु जिला पंचायत विकास निधि और मनरेगा के तहत राशि स्वीकृत कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news