धमतरी

जागरूकता से समाज का विकास संभव-रंजना
03-Jun-2023 4:13 PM
जागरूकता से समाज का विकास संभव-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 3 जून। ग्राम रांवा में सामाजिक भवन बनाने के उपरांत रसोई कक्ष निर्माण की मांग समाज के बंधुओं के द्वारा की जा रही थी, जिसको विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विधायक निधि से स्वीकृति देते हुए नवनिर्मित रसोई कक्ष भवन का लोकार्पण विधायक ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में साहू समाज के जिला पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, परिक्षेत्र पदाधिकारी, ग्रामीण पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला साहू समाज धमतरी के द्वारा एक नई मुहिम चलाई जा रही है जिसमें समाज के सभी पहलुओं पर सामाजिक चर्चा प्रमुख वक्ताओं की उपस्थिति में समाज के विभिन्न बिंदुओं पर जिसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार सामाजिक नियमावली की जानकारी नारी सशक्तिकरण सगाई एवं विवाह संस्कार जैसे विभिन्न विषयों पर सामाजिक जनों को जानकारी दी जा रही है जिससे समाज में बड़े बदलाव आ रहा हैं।

विधायक ने कहा कि सामाजिक जागरूकता ही बड़े बदलाव समाज में ला सकता है, निरंतर अपने समाज के विकास के लिए योगदान देना हमारा मूल उद्देश्य होना चाहिए कि हम किस प्रकार से अपने समाज को मजबूती प्रदान करे। समाज के युवाओं को नशेपान से दूर रखते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाकर मार्ग प्रशस्त करने में समाज अग्रिम भूमिका निभा सकती है, आज के परिवेश में समाज के विकास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका युवा वर्ग निभा सकते हैं, सिर्फ उनको सही मार्ग दिखाने की आवश्यकता हैं और इसके लिए हमारे समाज के वरिष्ठ जन समाज के पदाधिकारी सहयोग दें।

जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि समाज के सभी भाई - बहनों को सामाजिक नियमावली की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जन्म मृत्यु से लेकर सभी संस्कारों का वर्णन हमारे समाज के नियमावली में वर्णित है, हमारा साहू समाज वृहत समाज है इसलिए आज सभी ग्रामों में सामाजिक कार्यशाला का आयोजन करना अति आवश्यक है।

रसोई कक्ष के लोकार्पण एवं सामाजिक कार्यशाला में मुख्य रूप से तहसील साहू समाज अध्यक्ष गोपाल राम साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष नंदकुमार साहू, जनपद पंचायत सदस्य मानिक राम साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष खेमीन साहू, परिक्षेत्र संरक्षक प्रफुल्ल साहू, पुनाराम साहू, नीलू रजक, पंकज कुमार साहू, ग्राम सरपंच गोपालन पटेल, उप सरपंच जीवराज साहू सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधु उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news