रायपुर
कोरबा की कार, राजधानी में स्टंटबाजी, पुलिस कर रही पड़ताल
03-Jun-2023 4:55 PM

रायपुर, 3 जून। राजधानी में बीती रात इन जांबाजों ने कार में स्टंटबाजी की। कार में सवार ये दोनों युवक दाएं बाएं की खिड़कियों में बैठकर सेल्फी और रील बनाते देखे जा सकते हैं। इनका यह वीडियो कार के पीछे चल किसी जागरूक नागरिक ने शूट कर वायरल किया जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहायह वीडियो तेलीबांधा चौक के पास का है। यह कार कोरबा पासिंग है, पुलिस ने आर टी ओ के जरिए मालिक तक पहुंचने की कवायद शुरू कर दी है। ट्रैफिक रूल के तहत इन पर कम से कम 10 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है।