रायपुर

शादी का झांसा दे एक बच्चे के बाप ने युवती से 7 लाख ठगे, गिरफ्तार
03-Jun-2023 4:56 PM
शादी का झांसा दे एक बच्चे के बाप ने युवती से 7 लाख ठगे, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
रायपुर, 3 जून।
जीवनसाथी डॉट कॉम वेबसाईट के माध्यम से विवाह का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी करने वाला महाराष्ट्र का अंतर्राज्यीय आरोपी परम सवालाखे गिरफ्तार किया गया है। इसने कई किस्तों में एक युवती से 6 लाख रूपए लिए थे।

तेलीबांधा निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसका सम्पर्क जीवनसाथी वेबसाईट के माध्यम से परम सवालाखे नामक व्यक्ति निवासी भीलगांव, नागपुर (महाराष्ट्र) से हुआ था। जिसने स्वयं को एनएचआई नागपुर में कार्य करना बताया था। जिसके पश्चात् दोनो के मध्य बातचीत होने लगी। इसी दौरान 22 मई 2022 को परम सवालाखे युवती से मिलने रायपुर आया था। परम सवालाखे ने कुछ आवश्यकता होने पर युवती से 5,000 रूपए की मांग किया जिसे उसने रूपए फोन - पे के माध्यम से दिया। दूसरी बार फिर से  मांगने पर युवती ने 20 हजार रूपये दे दिया। इसी तरह युवती लगातार परम सवालाखे से मिलते रहीं और उसने अपनी दादी एवं पिता के उपचार कराने एवं देहांत होने सहित अन्य अलग-अलग समस्या बताकर पैसों की मांग करते हुए शादी करने का झांसा देता था। 

युवती उसके झांसे में आकर 3 माह (जून से अगस्त- 22) तक उसे 7 से 8 लाख रूपये दे दी। कुछ दिनों पश्चात् परम सवालाखे से अपने पैसे वापस मांगने पर वह युवती को पैसा लौटाने के लिये टालमटोल करता रहा एवं बार-बार बहाने बनाकर गुमराह करता रहा। शक होने पर युवत ने परम सवालाखे एवं उसके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की तब उसे पता चला कि परम सवालाखे शादीशुदा है, तथा उसका एक बेटा है एवं उसकी दादी एवं पिता जीवित है और न ही एनएचआई नागपुर में कार्यरत है। इस प्रकार परम सवालाखे द्वारा प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर लगभग 7 से 8 लाख रूपये की ठगी किया गया है।

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की। पुलिस नागपुर जाकर पतासाजी कर पकडक़र पूछताछ करने पर परम सवालाखे ने ठगी करना स्वीकार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news