रायपुर

रायपुर, 3 जून। आम आदमी पार्टी ने राजधानी में बढ़ते अपराध, अपहरण जान लेवा हमले खुलेआम नशीली दवाइयों के बिकने ज के विरोध में जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन कर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से त्यागपत्र की मांग की गई।
पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार झा ने बताया है कि आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि तत्काल दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। रायपुर राजधानी में बढ़ते साइबर क्राइम, हत्या, धारदार वस्तु से चाकूबाजी, नशीली दवाओं के विक्रय सहित अपहरण, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है और राज्य सरकार कोमा में जाकर राम-राम बोल रही है। आज के प्रदर्शन में प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, अजीम खान, वीरेंद्र पवार, धीरज ताम्रकार, नरेंद्र ठाकुर, प्रशांत शर्मा काशिफ खान, विकास दास मानिकपुरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने नारेबाजी प्रदर्शन किया।