रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। डीडी सभागार में आयोजित यूथ कार्निवल में युवा की पूरी टीमशामिल हुई।
इसमें प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एन रघुरामन तथा ?रीब बच्चों को आईआईटी की फ्री कोचिंग देकर पूरे विश्व में चर्चित सुपर-30 फेम आनंद कुमार का संबोधन था। कार्यक्रम के बाद युवा के पूरी टीम ने एन रघुरामन और आनंद कुमार से मुलाकात और चर्चा की। दोनों ही हस्तियों ने युवा के कार्यों की सराहना की। कल आनंद कुमार के प्रश्न काल में देवलाल साहू ने प्रश्न पूछने के बजाय विगत 22 वर्षों से युवा के रूप में किये जा रहे भगीरथ प्रयास के बारे में उन्हें विस्तार से बताया। देवलाल साहू ने जिस भावुकता के साथ मेरे बारे में बताया, उसे सुनकर आनंद कुमार भी कुर्सी से उठकर ख?े होकर मेरा अभिवादन किया।
आनंद कुमार सर ने समस्त दर्शकों के समक्ष मंच से ही यह घोषणा किया कि रायपुर के उनके अगले दौरे में वे स्वयं युवा का क्लास आकर बच्चों से रूबरू होंगे।