रायपुर

लिंक भेज क्रेडिट कार्ड से उड़ाये पौने दो लाख
03-Jun-2023 5:01 PM
लिंक भेज क्रेडिट कार्ड से उड़ाये पौने दो लाख

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
रायपुर, 3 जून।
कबीर नगर इलाके में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात मोबाइल धारक ने प्रार्थी के फोन के वाटसअप पर एप लिंक भेज लाखों रूपए ठग लिए। 

घनश्याम कुमार राय ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वीर सावरकर नगर हीरापुर में रहता है। जिसको 4 फरवरी की रात को किसी अज्ञात नम्बर 8101937148 से उसके वाट्सअप पर एक लिंक आया था। इस  मैसेज के लिंक को क्लिक करने के बाद उसका मोबाइल हैंग हो गया। जिसके बाद उसके एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड खाता से आरोपी ने धोखे से पांच बार में 189617 रूपए को निकाल लिया। जिसकी जानकारी क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट का मैसेज आने पर जानकारी हुई। जिसपर घनश्याम ने कबीर नगर थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का अपराध दर्ज किया है। 

वहंी घटना के बारे में प्रार्थी पूछताछ की गई।  उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नम्बर और बैंक क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक् शन से अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट