महासमुन्द

पार्षद और स्ट्रीट वेंडरों की मौजूदगी में नपाध्यक्ष ने फीता काटकर की बाजार की शुरुआत
03-Jun-2023 6:55 PM
पार्षद और स्ट्रीट वेंडरों की मौजूदगी में नपाध्यक्ष ने फीता काटकर की बाजार की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 3 जून। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार के सामने स्थित पालिका बाजार का नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों और नागरिकों की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काट कर शुभारंभ किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित दुकानों को शुरू करने की बधाई दी।

नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को टाऊन हॉल के समक्ष भूमि पर आबंटित दुकानों और पालिका बाजार का शुक्रवार की शाम नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, पार्षदों सहित वेंडरों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने स्ट्रीट वेंडरों को नये स्थान पर नई दुकानों के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने कहा किए सभी स्ट्रीट वेंडरों को स्थाई रूप से दुकानें मिली है। यह स्थाई आप सभी के लिए जीवन भर के लिए स्थाई समाधान है। यही से आप सभी एक नये रूप से व्यवसाय को गति दे सकते हैं। इस दौरान कई दुकानें साज सज्जा के साथ खुली रही।  इस दौरान गद्दा बनाने वाले को एक ग्राहक ने 10 गद्दा बनाने का ऑर्डर दिया। वहीं ग्राहकों ने भरी गर्मी को देखते हुए मिट्टी के घड़े खरीदी की।

मालूम हो कि पालिका द्वारा निर्मित 137 दुकानों में से 98 दुकानों का आबंटन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जिसका शुभारंभ कल किया गया। इस अवसर पर पार्षद व सभापति पवन पटेल, हफीज़ कुरैशी, निखिलकांत साहू, मनीष शर्मा, मीना वर्मा, डमरूधर मांझी, मुन्ना देवार, मंगेश टांकसाले, हेमलता यादव, बबलू हरपाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, तारा चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर,संटू आजमानी गोलू मदनकार,सगनजोत सिंह,दिलीप चंद्राकर आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news