धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 जून। धान का बोनस नहीं आया खाते में किसान परेशान राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 23 की समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का बोनस की राशि प्रथम किस्त 21 मई को जारी की गई। लेकिन दुगली क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के खातों में अब तक राशि नहीं पहुंची है।
कोलियारी के किसान रामलाल तुमरेटी, रोहित कोमरे ने बताया कि खरीफ समर्थन मूल्य पर धान सहकारी समिति में बेचा है इसका बोनस के रूप में 21 मई को शासन द्वारा ऑनलाइन किसानों के खातों में राशि डाला गया है लेकिन स्थानीय सहकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में किसानों के खातों में अभी तक बोनस की राशि नहीं पहुंची है। जिससे किसानों में परेशानी व आक्रोश देखा गया है। किसानों द्वारा बैंक में संपर्क करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से किसान मायूस एवं आक्रोशित हैं।
किसानों के प्रतिनिधि रामलाल तुमरेटी, मयाराम नागवंशी, महेन्द्र नेताम ने छूटे किसानों के खाते में शीघ्र ही बोनस राशि डालने की मांग की है।