गरियाबंद

सहकारी समिति के कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर
03-Jun-2023 6:58 PM
सहकारी समिति के कर्मचारी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जून। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदेश संघ के आह्वान पर भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। सहकारी समिति कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से अंचल सहित आस पास के किसानों एवं राशनकार्ड हितग्राहियों के बीच समस्या उत्पन्न हो गया है। क्योंकि गरीब तबके से लेकर समस्त किसानों को वर्तमान में सभी काम जैसे नगद केसीसी कर्ज खाद बीज, राशन दुकान सहित सभी काम सोसायटी के माध्यम से ही होता है।

सहकारी समिति के कर्मचारियों ने बताया कि उनके तीन मांगे, जिसमें पहला प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जावे, दूसरा सरकारी कर्मचारी की भांति वेतनमान दिया जावे और तीसरा प्रदेश के जिला सहकारी बैंक में सीधी भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: समाप्त कर समिति कर्मचारियों को भर्ती किया जाय।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हड़ताल किया जा रहा है आने वाले समय मे यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो पूरे प्रदेश भर से लगभग 13 हजार कर्मचारी रायपुर में धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे। रायपुर जिले भर से लगभग 600 कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पोषण धुरन्धर, सचिव कौशल वर्मा, कोषाध्यक्ष वाकेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिन्हा, रोहित साहू, कृष्णा साहू, महेश शर्मा एवं संरक्षक जय राम वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश सहसचिव एवं रायपुर जिला कोषाध्यक्ष वाकेश कुमार साहू ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news