दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 3 जून। आज एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स सीआईएसएफ चेक पोस्ट में को विश्व पर्यावरण दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की ओर से इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान’ घोषित किया गया है।
उक्त थीम ‘मिशन लाईफ’ पर केंद्रित थी। परियोजना के पर्यावरण विभाग द्वारा इसी थीम का प्रचार-प्रसार के लिए 3 जून को एनएमडीसी कर्मचारियों के लिए साइकिल रैली का अयोजन किया गया।
परियोजना के प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, मुख्य महाप्रबंधक ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में एनएमडीसी., बचेली परियोजना के वरिष्ठ संजय बासु, महाप्रबंधक (उत्पादन), सी.वी. सुब्रहमण्यम, महाप्रबंधक (खनन) / खान प्रबंधक, धर्मेन्द्र आचार्या, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), एम.एम. अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (नागरिक), एस.एन. सिंह, उप महाप्रबंधक (खनन)/पर्यावरण, एसकेएमएस कार्यकारणीय अध्यक्ष रवि मिश्रा, अंशुमान त्रिपाठी (पर्यावरण) एवं एम. मल्लिक कुरैशी, सहायक महाप्रबंधक (खनन)/पर्या. उपस्थित थे।