रायपुर
रविवार को गिरजाघरों में रेल दुर्घटना में पीड़ितों के लिए विशेष दुआ होगी
03-Jun-2023 9:46 PM

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 जून। ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे को लेकर मसीही समाज ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी ईश्वर से की है।
छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स व रायपुर कैथोलिक डायसिस के आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर रविवार को गिरजाघरों में दुर्घटना में पीड़ितों के लिए विशेष दुआ करेंगे। सभी चर्चों में प्रार्थनाएं की जाएंगी। इसमें मृतकों की आत्मा की शांति, परिजनों के लिए ढाढ़स, सेवा में लगे मेडिकल स्टाफ व अन्य सेवकों - मददगारों के लिए व जनसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रार्थना की जाएगी। महा धर्म गुरुओं ने मसीहीजनों से इस विषय को लेकर निजी प्रार्थना में शामिल करने का अनुरोध किया है।