बस्तर

5 जून तक मंगाई गई जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले से सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता, राज्य में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाली महिला, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले विद्यार्थी, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले शासकीय कर्मचारी, सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रेडक्रॉस जिला संगठक और रेडक्रॉस को रक्तदान शिविर आयोजन में सहयोग करने वाले श्रेष्ठ सगंठन, सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, औद्योगिक संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान हेतु जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अनुमोदन से राज्य कार्यालय को नाम प्रस्तावित किया जाएगा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इन श्रेणियों में नाम प्रस्तावित करने के इच्छुक महिला, पुरुष, विद्यार्थी, शासकीय कर्मचारी रक्तदाता तथा श्रेष्ठ सगंठन, सामाजिक संस्था, समाजसेवी संस्था, औद्योगिक संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों से 6 जून 2023 तक रक्तदान की जानकारी फोटोग्राफ, समाचार पत्र कतरन, रक्तदान प्रमाण पत्र सहित मंगाई गई है।