बस्तर

लखमा ने नवनिर्मित गौठान का किया उद्घाटन
04-Jun-2023 3:09 PM
लखमा ने नवनिर्मित गौठान का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जून।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को ग्राम तीरथा में नवनिर्मित गौठान का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री व अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। 

उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरवा, धुरवा, बाड़ी है। छत्तीसगढ़ में स्थापित किए गए गौठान समय के साथ स्वावलंबी हो रहे हैं और ये स्थान रोजगार के केंद्रों में भी बदल रहे हैं। राज्य में पशुपालकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत पशुपालकों और ग्रामीणों से गौठानों में दो रूपये किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। क्रय गोबर से महिला स्व-सहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट तैयार करने के साथ ही दीया, गमला, अगरबत्ती, गुलाल सहित अन्य सामग्री तैयार कर रही है। गोबर से प्राकृतिक पेंट एवं पुट्टी उत्पादन का काम किया जा रहा है। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा शासन में मंत्री व विधायक चारा का पैसा खा जाते थे। गौशाला में पहले पैसे कभी समय पर नहीं मिल पाते थे किन्तु आज हमारी सरकार गौठान में समय पर पैसा के साथ ही रोजगार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने 24 लाभान्वित परिवार को वन अधिकार पट्टा वितरित किया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, यशवर्धन राव, शालिक बघेल, निलय कश्यप, श्याम दीवान, धनुर्जय नेताम, महेंद्र पांडे, नरेंद्र पांडे, नवलकिशोर, जोगी, सोमारू कश्यप, लक्ष्मण दीवान, श्याम कुमारी धु्रव, देवेंद्र कोर्राम, सत्यकांत कश्यप, खगेश्वर चौबे, धर्मा पाढ़ी, सोंधर दीवान, गोपाल, शंकर दास समेत नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news