रायपुर
300 बोरी सीमेंट लेकर ट्रक समेत ड्राइवर फरार
04-Jun-2023 3:27 PM

रायपुर, 4 जून। सीमेंट प्लांट से तीन सौ बोरी लेकर धमतरी के लिए निकला ड्राइवर आज तक नहीं पहुंचा । ट्रांसपोर्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अमानत में खयानत या मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। ।
झंडा चौक आरंग निवासी ट्रांसपोर्टर जसबीर सिंह ने आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएस 9118 के ड्राइवर ने श्रीसीमेंट के खरोरा प्लांट से 31 मई को 300 बोरी सीमेंट लोड कराया। यह सीमेंट उसे धमतरी किसी डिस्ट्रीब्यूटर के यहां ञ्जड्डद्यद्मह्य करना था । इसकी कीमत 75000 रूपए है। लेकिन ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया है। पुलिस धारा 47, 406 के तहत दर्ज कर लिया है।