रायपुर

पंजाब के फर्जी साधुओं का एक गिरोह गिरफ्तार
04-Jun-2023 3:31 PM
पंजाब के फर्जी साधुओं का एक गिरोह गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जून।
देशभर में घूम-घूमकर लोगों को ठगने वाले पंजाब के फर्जी साधुओं का एक गिरोह गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक उमेश माथुर वर्मा काम्प्लेक्स बूढ़ापारा रायपुर में रहता है तथा बूढ़ापारा स्थित कॉम्प्लेक्स के शॉप नं. 02 में राजश्री ज्वेलर्स दुकान का संचालक है। पिछले सप्ताह 30 मई को लगभग 01.05 बजे दो व्यक्ति उसकी के दुकान के बाहर टहल रहे थे। दोनों व्यक्ति साधू के वेशभूषा में थे, जिसमें से एक पुरुष उम्र करीबन 45-50 साल जो गेरूवा रंग का वस्त्र एवं पगड़ी पहना था। उमेश के दुकान के अंदर आया और अपने-आपको नागा साधू बताकर मुझे कुछ दान दक्षिणा दो। तब उमेश उसे पांच रुपये दिया तब उसने उमेश के भविष्य के बारे में बताकर उसे अपने बातों में उलझाने लगा और बोला आपके जेब में 20 रुपये का नोट है उसे मेरे हाथ में दो उसे मैं आपको वापस कर दूंगा। तुम उस पैसे से गाय को रोटी खिला देना तब प्रार्थी उसे 20 रुपये का नोट दे दिया, तो वह अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी द्वारा दिये 20 रुपये का नोट को 02 नोटो में बदल कर उसे वापस कर दिया। फिर वह व्यक्ति अपनी बातो में उमेश को उलझाकर उसके दाहिने हाथ के तर्जनी उंगली में पहने सोने कि एक नग पुरानी ईस्तेमाली अंगूठी वजनी 10 ग्राम जिसमें पीले रंग का पुखराज ज?ा था को मांगा और बोला कि मैं इस अंगूठी को शक्तिशाली बना दूंगा। तब उमेश ने 45 हजार की पुखराज जड़ी अंगूठी दे दिया। तब वह नागा साधू अंगूठी को अपने मुंह में डाल दिया तब प्रार्थी बोला कि मेरी अंगूठी वापस करों तब वह अज्ञात नागा साधू बोला कि मैं तो अंगूठी निगल लिया हूं मेरा पेट काटकर निकाल लो। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति ने अपने झांसे में लेकर अंगूठी लेकर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 267/23 धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी के दौरान इन साधुओं के दिल्ली में होने की सूचना मिली।

दिल्ली गई टीम ने आरोपियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा। पूछताछ में ठगी  स्वीकार किया। उनसे अंगूठी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों मीथन नाथ पिता बलविंदर नाथ (22) निवासी ग्राम भाईरूपा भटिण्डा थाना रामप्राफुल, कलवीर उर्फ कुलबीर नाथ पिता जीता जोगीनाथ (22), संजूनाथ पिता जगजीत नाथ (22) लखविन्दर नाथ पिता पप्पू नाथ (21) सभी  निवासी ग्राम धनौली मण्डी पक्काबाद जिला बरनाला पंजाब।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news