धमतरी

छतीसगढ़ हाइकर्स टीम ने पंजाब, हिमाचल में की एडवेंचर नेचर स्टडी यात्रा
04-Jun-2023 3:50 PM
छतीसगढ़ हाइकर्स टीम ने पंजाब, हिमाचल में की एडवेंचर नेचर स्टडी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता           
कुरूद, 4 जून।
भारत की सांस्कृतिक विविधता एवं समृद्ध विरासत, अनेकता में एकता को करीब से समझने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा 8 दिवसीय हाईक का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल धमतरी जिले के तीन प्रतिभागियों सहित राज्य के 147 स्काउटर-गाइडर ने पंजाब और हिमाचल राज्य का सांस्कृतिक और प्राकृतिक अध्ययन किया ।

उत्तर भारत से स्काउटिंग गतिविधियों एवं शैक्षिक और एडवेंचर एक्टिविटीज मे भाग लेकर लौटे कुरुद के स्काउटर दुर्गेश द्विवेदी ने बताया कि हाईक में शामिल स्काउटर-गाइडरों ने अमृतसर में जलियावाला बाग का ऐतिहासिक महत्व, भारत-पाक सीमा बाघा बार्डर मे बीएसएफ के शौर्य और पराक्रम युक्त परेड देखा। स्वर्ण मंदिर मे लाखों श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर व्यवस्था की जानकारी ली। हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन मनाली में स्थित हिडिम्बा मंदिर, घटोत्कच्छ, मनु, वशिष्ठ मंदिर, अटल टनल, मालरोड, बौद्ध मंदिर का दर्शन एवं पौराणिक महत्व की जानकारी ली। रोहतांग वैली रूट में बर्फ में स्केटिंग, स्नो स्कूटर राइडिंग का लुत्फ उठाया । हाईकर्स टीम ने सोलांग वैली में रिवर-क्रासिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, स्नो स्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। पहाडों मे निवासरत लोगों की दिनचर्या, रीति-रिवाज, परंपराओं और संस्कृति का अध्ययन कर पहाडों में सीढीदार खेती, विश्व प्रसिद्ध कशीदाकारी एवं हस्तकला से युक्त हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों का अध्ययन किया। स्काउटर गाइडर का कहना है कि यात्रा की इस व्यावहारिक जानकारी को अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सा़झा करेंगे जिससे उनके शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि होगी। 

हाईक टीम में राज्य सचिव कैलाश सोनी, एसओसी डॉ.करूणा मसीह, डीओसी सीमा साहू, दिलिप पटेल, धनुष सिन्हा डोलेश्वरी साहू, श्वेता गजेन्द्र आदि शामिल थे। प्रतिभागियों को जिला संघ के विनोद पांडेय, आलोक जाधव, ब्रजेश बाजपेयी, गणेश साहू, संजय जैन, नीरज रणसिंह,वनिता मगर, अंजलि दुबे, नम्रता पाठक,   लक्ष्मणराव मगर, जीवनलाल साहू, आदि ने बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news