धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 जून। नगर पंचायत कुरुद वार्ड 15 के पार्षद एवं सभापति मनीष साहू के प्रयास से केनाल रोड़ के समीप भारत माता की मूर्ति का विधिवत अनावरण किया गया।
रविवार को प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजू साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चन्द्राकर, गणमान्य नागरिक बुद्धदेव,मालक राम साहू, वैद्यनाथ चन्द्राकर ,मनहरण भारद्वाज, महेश शर्मा, प्रकाश धीवर,अनूप यादव,कमल शर्मा,गोकुल साहू, विश्वास कदम आदि ने भारत माता का जयकारा लगा मूर्ति स्थापना का स्वागत किया।
इस दौरान कांग्रेसी नेता आशीष शर्मा, घनश्याम चन्द्राकर,रमेश पांडेय,प्रमोद साहू, संध्या कश्यप, राखी चन्द्राकर, रमेश सिन्हा, देवव्रत साहू, डुमेश साहू, उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल, रामचन्द्र रतलानी, उमाशंकर साहू,चंद्रकांत चन्द्राकर, पप्पू राजपूत, योगेश चन्द्राकर, ऐश्वर्य साहू, तुकेश साहू, कृतेश चन्द्राकर,महेश साहू, मुकेश,नीरज कश्यप,अलख कंवर आदि उपस्थित थे।