रायपुर

कचना में गुलाबी पत्थर के नवनिर्मित मंदिर मे 21 को विराजेंगे 20वें तीर्थंकर भगवान सुव्रत नाथ
04-Jun-2023 8:56 PM
कचना में गुलाबी पत्थर के नवनिर्मित मंदिर मे 21 को विराजेंगे 20वें तीर्थंकर भगवान सुव्रत नाथ

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 4 जून। श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर अमलतास कैसल कचना में आज 18 जून से 21 जून तक होने वाली मूल नायक भगवान मुनि सुव्रत नाथजी की वेदी प्रतिष्ठा के लिए प्रमुख पात्रों का चयन बोलियों के माध्यम से किया गया। जिसमे सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विनोद कुमार विक्रम कुमार जैन श्री नगर राजिम वाले को प्राप्त हुआ। 

अन्य पात्रों में कुबेर इंद्र कुलदीप सिंघई रायपुर महायज्ञ नायक शरद जैन शिशिर जैन टैगोर नगर रायपुर बाहुबली  कमल चंद विपिन कुमार अशोका रत्न रायपुर भरत विनय जैन सीए टैगोर नगर ईशान इंद्र आशीष सुरेश मोदी रायपुर महेंद्र इंद्र प्रकाश जैन खमारडीह सनत इंद्र प्रवीण सीमा जैन हैदराबाद को प्राप्त हुआ। आज पात्र चयन के पूर्व मंदिर में सर्वप्रथम मुलनायक भगवान की अभिषेक शांति धारा पूजन आरती की गयी। तदुपरान्त आज चौसठ रिद्धि विधान का आयोजन भी किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में समाज सें धर्मप्रेमी बंधु महिलाये बच्चे युवा सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आज मंदिर के प्रांगण में सभी चयनित पात्र व सोशल ग्रुप के पदाधिकारी और सदस्यों ने बादाम, चंदन के फूल, अमरूद, आम, बेल, अशोक के पौधे रोपे।  

मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं अजित जैन ने बताया कि श्री 1008 मुनि सुब्रत नाथ भगवान का मंदिर अमलतास कैसल कचना में नवनिर्मित मंदिर जो राजस्थान स्थित बंशी पहाड़ सें लाये गए गुलाबी पत्थरो से निर्मित हो रहा है जिसकी आयु हजारों वर्षों की होती है। इस मंदिर का निर्माण कार्य फरवरी 2019 को प्रारंभ हुआ था। इसके उपरांत शिखर शिलान्यास भी हुआ।जिसकी भूतल से ऊंचाई 41 फीट है। मूलनायक एवम अन्य का पंच कल्याणक आचार्य भगवन के सानिध्य में अमरकंटक मे 25 मार्च से 1 अप्रैल तक हुआ। फिर भगवानों को पूर्ण सम्मान के साथ मूलनायक को अमलतास कैसल के मंदिर में विराजमान कर अप्रेल 23 को भगवान का महामस्तकाभिषेक किया गया। मूलनायक भगवान मुनि सुव्रत नाथजी की प्रतिमा काले पत्थर से निर्मित है। इसका वजन 700 किलोग्राम है और उसकी बेदी प्रतिष्ठा 21 जून को होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news