रायपुर
सेंट जैकब चर्च ज़ोरा की बुजुर्ग माताओं को लीडरशिप अवार्ड
04-Jun-2023 9:17 PM

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 4 जून। डायोसिसन मसीही सेवा महिला संगति डायोसिस ऑफ़ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में रविवारीय आराधना में सेंट जैकब चर्च ज़ोरा की बुजुर्ग माताओं को लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।श्रीमती पुष्पा बाजपाई 95 वर्ष और श्रीमती उलिया बाई पटेल 87 वर्ष को कलीसिया, समाज एवं महिला सभा के प्रति सक्रिय योगदान हेतु स्मरण कर विशेष प्रार्थना एवं सम्मान किया गया। आराधना का संचालन ज़रीना दास महिला सभा अध्यक्ष द्वारा किया गया। आराधना रेव्ह अब्राहम दास की अगुवाई में संडे स्कूल और जवान सभा द्वारा किया गया। वचन अर्पणा कौशिक ने किया।
पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा एवं एवं कलीसिया के सदस्य भी शामिल हुए।