महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जून। बसना थाना पुलिस ने स्वीफ्ट कार में 22 किलो गांजा ले जाते दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बरामद गांजे की कीमत साढ़े 5 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी आदेश के परिपालन में 3 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि स्वीफ्ट कार में पदमपुर ओडि़शा से महासमुंद के रास्ते अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है। अत: बसना पुलिस ने तत्काल पलसापाली बैरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इसी दौरान पदमपुर ओड़िशा की तरफ से स्वीफ्ट कार आयी। जिसे रोकर विधिवत पूछताछ की गई। उक्त कार में दो व्यक्ति बैठे थे। उन दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम पता शहदाब उम्र 32 साल साकिन खुटेरी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर तथा मोहम्मद शागिर्द उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 11 पदमपुर थाना पदमपुर जिला बरगढ़ ओडि़शा बताया। उनकी कार की डिग्गी की तलाशी लेने पर डिग्गी अंदर दो सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर साढ़े पांच किलो मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा पाया गया।
दोनों आरोपियों को विधिवत धारा 20 ख एनडीपीएस के तहत थाना बसना में कार्रवाई कर ज्यूडिशयल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार कीमती डेढ़ लाख रुपए को भी बरामद किया गया है।