गरियाबंद
तेज रफ्तार एवं बिना नंबर प्लेट के गाडिय़ों खिलाफ कार्रवाई
05-Jun-2023 3:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 5 जून। अब कोई भी वाहन चालक बिना नंबर के वाहन नहीं चला सकेगा। ऐसा करने पर पुलिस वाहन को जब्त करेगा या फिर जुर्माना लगाएगा। परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत् गोबरा नवापारा पुलिस ने नवापारा नगर के सदर रोड/गंज रोड पर तेज रफ्तार एवं बिना नंबर प्लेट चलाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई गई।
पुलिस ने पैशनप्रो क्रमांक सीजी 04 एनएल 3891 वाहन चालक टेमन साहू नवापारा, बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एन वाये 1311 वाहन चालक लकी मराठा गंज रोड नवापारा, पल्सर वाहन सीजी 23 के 6614 वाहन चालक आदित्य साहू राजिम के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे