गरियाबंद

महानदी के प्रहरियों ने की नदी तट की साफ-सफाई
05-Jun-2023 3:35 PM
महानदी के प्रहरियों ने की नदी तट की साफ-सफाई

त्रिवेणी संगम श्राद्ध समिति ने भी सफाई में दिया योगदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जून।
छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी कही जाने वाली महानदी की दुर्दशा व नदी में जमे गाद गंदगी से व्यथित होकर नगर के कुछ जागरूक युवाओं ,बुद्धिजीवियों व महानदी के प्रहरियो ने नदी की चिंता जाहिर करते हुए महानदी के संरक्षण व संवर्धन के लिए कृत संकल्पित संस्था महानदी बचाओ अभियान समिति के आव्हान पर धनराज मध्यानी नगर पालिका अध्यक्ष के मार्गदर्शन में नदी तट की साफ सफाई की गई। नगर के नेहरू घाट में जमी गंदगी ,मृतक जनों के वस्त्र, मृतक की अस्थियां लेकर आने वाले उनके परिजनों के कपड़े , झिल्ली पॉलिथीन व नदी के दुश्मन जलकुंभी को नदी से निकालकर उसे इक_ा कर नगर पालिका के टिप्पर में भेजा गया। 

इस सफाई अभियान में स्थानीय त्रिवेणी संगम श्राद्ध समिति के हेमंत साहनी पार्षद ,विक्की साहू, मानसिंह ध्रुव ,संजय दुबे, बलराम साहनी, हरिशंकर साहनी, नंदलाल साहनी, वैभव संजय सेन, शंकर सेन व नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने योगदान दिया। ज्ञात हो कि प्रति रविवार को नगर पालिका द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। 

सफाई अभियान में जुटे महानदी के प्रहरियों ने कहा कि आगे भी उनका यह सफाई अभियान जारी रहेगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकार को नदी की सफाई के लिए कोई ठोस योजना बनाना चाहिए तभी नदी की पूर्ण रूप  से सफाई हो सकती है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने महानदी के प्राणियों को आश्वस्त किया कि सोमवारी बाजार पुल से लेकर राजिम एनीकट तक सफाई के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की है जो कि अतिशीघ्र सफाई कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि महानदी की गंदगी को लेकर वे भी काफी चिंतित रहते हैं। पालिका प्रशासन भी पूरी तरह से गंभीर है। नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है। सफाई अभियान के अंत में ओडिशा में पिछले दिनों हुए रेल दुर्घटना मैं मारे गए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री, अशोक गंगवाल, तुकाराम कंसारी ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका ,सायरानी, शिव भगवान शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news