रायपुर

गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में 21.31 करोड़
05-Jun-2023 3:40 PM
गोधन योजना के हितग्राहियों  के खाते में 21.31 करोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जून।
सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन जारी 21.31 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर किया। इस राशि में 16  से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए  गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को भुगतान की गई। 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करो? रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि शामिल है। गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को इस राशि को मिलाकर अब तक  538 करोड़ 89 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 

इससे पहले सीएम छत्तीसगढ़ महतारी कर चित्र पर माल्यार्पण एवं राज्यगीत कर साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में सीएम के सलाहकार  प्रदीप शर्मा, प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी शामिल रहे।

 


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news