बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 जून। ग्राम टकसीवा निवासी युवक सेकंड हेन्ड दो पहिया वाहन खरीदने के नाम पर ठगी का शिकार हुआ। युवक से अज्ञात आरोपी ने एक लाख तीस हजार से अधिक रकम ठग लिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कराया है। जिले में दो पहिया वाहन बेचने के नाम पर ठगी करने का दूसरा मामला है जिस पर अपराध दर्ज किया गया है। इससे पूर्व परपोड़ी थाना में इसी तरह का एक और प्रकरण दर्ज किया गया था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम टकसीवा निवासी झालेन्द्र साहू पिता पुरूषोत्तम साहू (25) मोबाईल धारक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में पुराना दो पहिया वाहन बेचने के नाम पर विज्ञापन देकर आकर्षित किया था। इसके बाद प्रार्थी द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर पर बीते वर्ष 29 मई को फोन कर बात किया था आरोपी द्वारा स्वयं को आर्मी ऑफिसर होना बताया था जिसके बाद 1 जून 22 तक उससे आनलाईन तरीके से करीब 1,32,960 रूपये लिया जिसके बाद दो पहिया वाहन को कुरियर या अन्य माध्यम से भेजने का वादा करता रहा पर आरोपी ने दो पहिया वाहन नहीं भेजा।
युवक ने 1 लाख 32 गंवा डाला
प्रार्थी ने शिकायत में पुलिस को जानकारी दी कि उसके साथ आरोपी द्वारा पुराना दो पहिया वाहन का सौदा 20 हजार रूपये में किया था और पहली बार दो हजार दिया, जिसे वापस करना बताया था व अन्य शुल्क के नाम पर आरोपी ने उससे राशि मांगा और आनलाईन माध्यम से 1,32,960 रूपये ठगे। साल भर बाद भी रकम व वाहन नहीं मिलने पर प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज कराया है।
पहले भी हुई थी इसी तरह से ठगी
परपोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम तिरियाभाट निवासी युवक सुरेश निषाद के साथ भी अज्ञात आरोपी द्वारा सोशल मिडीया पर पोस्ट डालकर दो पहिया वाहन का सौदा कर 1 लाख 35 हजार का ठगी किया गया था जिस पर प्रार्थी ने बीते मार्च 2023 में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कराया है।