कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 जून। दो नाबालिग बालिकाओं को एक ही दिन एक साथ 02 आरोपियों द्वारा अपने अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गये। दोनों ही आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सरकंडा बिलासपुर से गिरफ्तार कर नाबालिग पीडि़ता को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आरोपी विजय टंडन के विरुद्ध धारा-363,366,376(2)(एन) भा.द.वि. 4,6 पॉक्सो एक्ट एवं आरोपी संगीत लहरे के विरुद्ध धारा 363, 366, 376 (3), 376 (2)(एन) भा.द.वी. एवं 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली कवर्धा जिला- कबीरधाम में नाबालिग बालिकाओं के परिजनों के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी दोनों नाबालिग लडक़ी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला-फुसलाकर कर भगाकर ले गए हैं। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली कवर्धा में धारा-363 एवं धारा-363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामला नाबालिग बालिकाओं से संबंधित होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर दोनों आरोपियों के कब्जे से नाबालिग बालिकाओं को सरकंडा बिलासपुर से सकुशल बरामद किया गया है। नाबालिग पीडि़ताओं के परिजनों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा पूछताछ कर कथन लिया गया, कथन में नाबालिग पीडि़ताओं द्वारा बताया गया कि विजय टण्डन, एवं संगीत लहरें द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर 5 मई से 2 जून तक लगातार रेप किया। जिस पर दोनों ही आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।