रायपुर

युवा और महिलाएं मनाएंगी नया भारत उत्सव
05-Jun-2023 4:29 PM
युवा और महिलाएं मनाएंगी नया भारत उत्सव

मोदी सरकार की योजनाओं पर 3 डी रंगोलियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रायपुर, 5 जून।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के हज़ारों युवा और महिलाएँ नया भारत उत्सव मनाएँगे। पहली बार इतने बड़े स्तर पर यह उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारत सरकार के सभी विभाग एवं सार्वजनिक उपक्रम अपनी उपलब्धियों  और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विकास प्रदर्शनी लगाएँगे। 

सांसद श्री सुनील सोनी ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि नया भारत उत्सव की शुरुआत 11 जून से प्रारंभ होगी । 11 जून को सिविल लाइन स्थित होली हार्टस स्कूल में मोदी सरकार की योजनाओं पर आधारित ओपन स्तर पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता दो श्रेणी में होगी। पहली श्रेणी में 9 वी से 12 वी तक और दूसरे श्रेणी में कॉलेज व 18 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे ।विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएँगे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएँगे। इस प्रतियोगिता  का समापन समारोह और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित नृत्य,नाटक 24 जून को केन्द्रीय विद्यालय डब्लूआरएस कॉलोनी में आयोजित किया गया है। 

इस प्रकार युवाओं के लिए रायपुर के सभी केंद्रीय संस्थाओं आईआईटी,एनआईटी, ट्रिपल आईटी, आईआईएम,सिपेट जैसे  संस्थाओं समेत लोकसभा क्षेत्र के 50 बड़े कालेजों में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी है। इसका समापन 28 जून को एनआईटी में होगा। इस अवसर पर युवा संवाद का आयोजन भी किया गया है । जिसमें युवाओं की जिज्ञासा का समाधान सांसद श्री सुनील सोनी करेंगे। इसी दिन एनआईटी में केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित 3 डी रंगोलियां बनायी जाएगी. जिसे 28 और 29 जून को आम जनता के लिए भी खोला जाएगा।

मोदी सरकार की इन योजनाओं पर आधारित होंगी रंगोलियां, चित्रकला,नृत्य,नाटक, नुक्क? नाटक इत्यादि-
1)आत्मनिर्भर भारत
2)एक भारत-श्रेष्ठ भारत
3)डिजिटल इंडिया मिशन
4)मेक इन इंडिया
5)कोरोना वेक्सीन-एक संजीवनी
6)नई शिक्षा नीति
7)स्टार्टअप
8)स्वच्छ भारत अभियान

इस नया भारत उत्सव के आयोजन हेतु एक आयोजन समिति भी बनायी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news