महासमुन्द

समाज की मांग पर संसदीय सचिव ने की तीन लाख देने की घोषणा
महासमुंद, 5 जून। ग्राम पंचायत मचेवा में देवांगन समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
रविवार को देवांगन समाज मचेवा के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि ग्राम पंचायत मचेवा में कोषा बनुकर देवांगन समाज के करीब 35 परिवार निवासरत हैं। सामाजिक, धार्मिक व अन्य गतिविधियों के लिए समाज के पास कोई भवन नहीं है। जिससे ऐसे आयोजनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सामाजिक भवन के लिए राशि की मांग की।
जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विधायक निधि से तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर समाज के किशन देवांगन, हेमंत कुमार देवांगन, घनश्याम देवांगन, सुखराम देवांगन, राजेश देवांगन, मधुसूदन देवांगन, टेकराम देवांगन, ऋ षभ देवांगन, दीपक कुमार,बिसेलाल देवांगन, सुदर्शन देवांगन, परदेशी, सुकदेव, ज्ञानी देवांगन, रूपेश कुमार, पुरूषोत्तम देवांगन, दीपक देवांगन आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।