महासमुन्द
ट्रेन हादसा, नपाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
05-Jun-2023 4:44 PM

महासमुंद,5 जून। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने शनिवार को नेहरू चौक में ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। साथ ही श्रीमती महिलांग ने इस हादसे में अपनों को खो चुके शोक संतप्त परिवारों के लिए इस वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करने ईश्वर से कामना की। श्रद्धांजलि देने वालों में संटू आजमानी, पूर्व पार्षद कपिल साहू, आरिश अनवर, जितेन्द्र महंती, नौशाद बख्श,मेहुल सूचक सहित नागरिक मौजूद थे।