गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 5 जून। नगर के सोनकर पारा में तपन सोनकर के परिजनों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा के समापन दिवस युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए। कथावाचक पंडित कन्हैया महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान करा रहे है, जिसके चलते पूरा नगर कृष्णमय हो गया है।
इस दौरान भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने कहा कि भागवत कथा का हमारे धर्म में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। भागवत कथा को सुनने मात्र से सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाते हैं तथा कई जन्मों के पुण्य का फल है। कथा को श्रवण करने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने कहा कि भगवान के प्रति समर्पित रहे। आत्मा परमात्मा हम सबके जीवन में है इसलिए जीवन में प्रभु को याद करें। देवांगन ने कहा कि सबका मालिक एक नारायण ही है। जगत का आधार जगदीश है। जगदीश की पूजा से मानव जीवन का कल्याण संभव है। कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए तथा भगवान से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है। आने वाली पीढ़ी को हम भागवत कथा के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति का बोध कराते हैं।
इस अवसर पर अनसुइया सोनकर, नगीना ललित सोनकर, गोदावरी भागवत सोनकर, पूनम तपन सोनकर, शारिका हितेश सोनकर एवं बड़ी संख्या में मोहल्लावासी शामिल थे।