महासमुन्द

एकलव्य चयन परीक्षा में मयंक को 81 फीसदी अंक मिले
06-Jun-2023 4:08 PM
एकलव्य चयन परीक्षा में मयंक को 81 फीसदी अंक मिले

महासमुंद, 6 जून। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वीं 2023.24 में प्रवेश हेतु उच्तर माध्यमिक आदर्श विद्या भारती स्कूल बड़े साजपाली में अध्ययनरत मयंक सिदार ने एकलव्य परीक्षा में महासमुंद जिले से 81 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया है। मयंक के पिता विजय सिदार, माता डालेश्वरी सिदार दोनों शिक्षक हैं। मयंक सिदार ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के गुरुजनों को दिया है । उनके चयन पर मामा,मामी,राजेंद्र सिदार,ममता सिदार,नानी, भैया राहुल सिदार, लक्ष्य सिदार, आयुष सिदार आदि ने बधाई देते हए उनके उच्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट