बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। सोमवार को अचानक मौसम के तेवर बदलने के साथ तेज तूफान से शहर को भारी नुकसान पहुंचा है। तूफानी हवाओं की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आंधी-तूफान से अनेक स्थानों पर पेड़, झाडिय़ा गिर गई, वहीं विद्युत पोल, तार टूटा है। नगर के सबसे पुराने अभ्यास शाला बेसिंक स्कूल सहित रायपुर रोड में 4 दुकानों का टीन शेड उड़ा है। खेत खलिहानों में विद्युत पोल एवं पेड़ टूटा है।
आंधी तूफान की वजह से सोमवार को नगर में पेयजल सप्लाई बिजली बंद होने के कारण प्रभावित हुआ है। शहर के कोबिया व सिधौरी इलाके में मौसम ने तबाही मचाया है। इन इलाकों में सरकारी के अलावा निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी हो कि सोमवार के दोपहर में तेज हवाओ के साथ चले तूफानी बारिश से नगर को भारी नुकसान हुआ है। शहर में वार्ड 16, बीएसएनएल कार्यालय रोड, वार्ड 16, मानपुर संतराम किराना के पास, गस्ती चौक रायपुर रोड मंडी व ढाबा के पास, सिधौरी, कोबिया में करीब दस स्थानों पर हाईटंशन तार टूटा है। इसके अलावा कोबिया में एक, वकील के आवास के पीछे तीन व खेत में अनेक स्थानों पर पोल टूटा है। पोल टूटने से क्षेत्र में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से घंटों तक प्रभावित रहा है।
पेयजल सप्लाई प्रभावित
नगर में पावर पंप से पेयजल सप्लाई वाले इलाकों में दोपहर के बाद से सप्लाई प्रभावित रहा है। शहर के ज्यादार इलाके में दूसरी पाली में पेयजल आपुर्ति ठप रहा। नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू ने बताया कि उनके वार्ड में ही कुछ स्थानों पर हाईटेंशन तार टूटा है जिससे विद्युत संप्लाई बंद रखा गया था । पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि वार्ड 16 समेत अनेक स्थानो पर मुख्य सप्लाई टूटा है। आज जन जीवन प्रभावित रहा है। विदयुत विभाग व नगर पालिका प्रशासन का अमला व्यवस्था सुधारने में जुुटा हुआ है।
मरम्मत की पोल खुली, स्कूल हुए शेड विहीन
शहर के सबसे पुराने बेसिक स्कूल को तेज हवा तूफान से भारी नुकसान पहुंचा है । पूर्व में 28 लाख की लागत से स्कूल का सौंदर्यीकरण किया गया था। भारी भरकम बजट से स्कूल के पुराने व जर्जर लकडिय़ों पर हुक लगाकर टिन शेड लगाकर रंगरोगन किया गया था जिसकी पोल आज आंधी तूफान ने खोल कर रख दिया है।
इससे पूर्व में भी आंधी तूफान से स्कूल का एक हिस्सा इसी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था। बताया गया कि लगभग 2 साल पूर्व स्कूल के संधारण के नाम पर 45 लाख खर्च किया गया था। इसके बाद दो बार शेड हवाओ के झोंके नहीं सह पाने के कारण उड़ चुका है। पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत ने कहा निर्माण कार्य का जांच कर दोषी ठेेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए।