महासमुन्द

मेडिकल कॉलेज में होगी स्टाफ नर्स की भर्ती
06-Jun-2023 4:55 PM
मेडिकल कॉलेज में होगी स्टाफ  नर्स की भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जून। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज महासमुंद में स्टॉफ  नर्स की भर्ती शुरू हो रही है। पहले चरण में करीब 20 स्टाफ  नर्स की भर्ती की जा चुकी है। जिस पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर स्टॉफ  नर्स की भर्ती की ओर ध्यानाकर्षित कराया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि मेडिकल कॉलेज महासमुंद में नियमित पद पर अभी तक एक भी स्टॉफ  नर्स की नियुक्ति नहीं की गई। लिहाजा पदोन्नति में आई 31 नर्सिंग सिस्टर व जिला हॉस्पिटल की 45 स्टॉफ  नर्स मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था संभाल रही हैं।

उन्होंने बताया था कि नर्सिंग सिस्टर को दबाव पूर्वक पद के विरुद्ध एमआरडीए डाटा, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे अतिरिक्त कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महासमुंद मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ  नर्स की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कराए जाने की मांग की थी। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया था।

लिहाजा संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ  नर्स की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में करीब बीस स्टॉफ  नर्स की भर्ती की जा चुकी है।

 जिस पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज महासमुंद के अध्यक्ष जयलक्ष्मी, उपाध्यक्ष विद्या देवांगन, सचिव इंद्रा दुग्गा आदि पदाधिकारी बीते शनिवार की सुबह संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर  मुलाकात कर स्टाफ  नर्स की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रयास करने को लेकर आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब यहां बेहतर सुविधा मुहैया कराने में आसानी हो सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news