गरियाबंद

राजिम में बनेगा भव्य बस स्टैंड-चंदूलाल
06-Jun-2023 5:03 PM
राजिम में बनेगा भव्य  बस स्टैंड-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 जून।
जिले के सबसे बड़ा शहर राजिम में बस स्टैंड बनाने को लेकर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर का प्रयास रंग लाने जा रहा हैं। 

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि राजिम शहर में बस स्टैंड की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही हैं। आज की तारीख में राजिम से रायपुर,राजिम से गरियाबंद,राजिम से छुरा,राजिम से महासमुंद मार्ग पर जाने वाली तमाम यात्री गाड़ी बीच सडक़ में ही खड़ी होकर सवारी भरती हैं और सवारी उतारती भी हैं। इस वजह से ट्रेफिक की समस्या पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में उत्पन्न हो जाती हैं। 

श्री साहू ने कहा कि बस स्टैंड न होने की वजह से हर पल यहां जाम की नौबत आ जाती हैं। इस बहुत बड़ी समस्या को लेकर पिछले दिनो राजिम से एक प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर गरियाबंद से मुलाकात किया था। इस दिशा में उनका ध्यान आकर्षित करते हुए राजिम में बस स्टैंड की बड़ी आवश्यकता को देखते हुए जमीन उपलब्ध कराने आग्रह किया था। 

श्री साहू ने बताया कि इसी तारतम्य में सोमवार को शहर के नागरिकों के साथ राजिम एसडीएम पूजा बंसल से मुलाकात कर नया बस स्टैंड के लिए राजिम-गरियाबंद मार्ग पर गौशाला के पास उपलब्ध जमीन 799/6 के टुकड़ा का दस्तावेज देकर मांग किया हैं। श्री साहू ने बताया कि राजिम बस स्टेण्ड की मांग बहुप्रतीक्षित हैं समय-समय पर शासन द्वारा बस स्टेण्ड हेतु जमीन की मांग की जा रही थी, किंतु जमीन उपलब्ध न होने के कारण आबंटन राशि या तो लेप्स हो रही थी या वापस चली जाती थी, किन्तु श्री संगम सेवा समिति द्वारा सार्थक पहल कर इस शासकीय घास भूमि की मांग की गई हैं। 

सोमवार को इस संबंध में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू एवं श्री संगम सेवा समिति के अध्यक्ष विक्रम मेघवानी ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ घास भूमि खसरा नं 799/6 के टुकड़े का संपूर्ण दस्तावेज लेकर एसडीएम से मुलाकात किए। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के साथ जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, मनीराम साहू, प्रकाश साहू, आशीष पांडे, व्यास नारायण चतुर्वेदी, योगेश्वरपुरी गोस्वामी, गौशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, एल एल सिन्हा सहित बीस लोग शामिल थे। 

पूर्व सांसद श्री साहू ने बताया कि कलेक्टर गरियाबंद द्वारा उपरोक्त स्थान पर नगर पंचायत राजिम से प्रस्ताव मंगाया गया हैं। जानकारी दी गई हैं कि नगर पंचायत राजिम द्वारा पूर्व में ही उक्त शासकीय भूमि का प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं। श्री साहू ने कहा कि शीघ्र ही अब राजिम में भव्य बस स्टेण्ड का निर्माण होगा जो राजिम के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news