रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून। देवांगन समाज ने रविवार को समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रों का सम्मान, अधिक उम्र वाले युवक-युवती, विधवा विदुर और तलाकशुदा लोगों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में 8वीं, 10वीं, और 12वीं में 85 प्रतिशत अंक हासिल कर समाज और परिवार का नाम रोशन करने वाले ऐसे प्रतिभावान 70 छात्र छात्रों और उनके परिजनों का सम्मान रूद्राक्ष की माला पहना कर ,स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान कर किया गया।
इसी बीच रायपुर की बात नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके संपादक विजय देवांगन और संरक्षक चंदू देवांगन हैं। इस मौके पर रक्त दान का शिविर में लगभग 45 लोगों ने रक्त दान किया। देवांगन पुराण के कथा वाचक संतोष राव गांगुली ने देवांगन नाम का अर्थ बताते हुए देवांगन के उत्तपत्ति के रहस्य को उजागर किया। एक 6 वर्ष की बच्ची लिटिल स्टार शीतल दीदी ने हनुमान चलीसा का पाठ किया। हास्य छत्तीसगढ़ी कवि लक्ष्मीनारायण के दया सुंदर सुंदर हास्य कविता सुनाई । नेशनल जुडो करके में गोल्ड और सिल्वर पदक विजेता बच्चों ने कराटे का करतब दिखाया गया । छालीबुड अभिनेत्री रश्मि देवांगन ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
भेंट कर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में चंद्रजीत (चंदू),मुकेश देवांगन सोनू देवांगन, थैलेण्ड देवांगन, मेघनाथ देवांगन, चंद्रभान देवांगन, किरण देवांगन, रेणु देवांगन, पूजा देवांगन, प्रियंका देवांगन, रेणु देवांगन, विजय देवांगन,भूपेंद्र देवांगन, प्रियंका देवांगन, सोहन देवांगन,पूनम देवांगन,ऐश्वर्य देवांगन, सोमेश देवांगन, राजकुमार देवांगन, सागर देवांगन, विनोद देवांगन, जयसिंग देवांगन, दीपा देवांगन, बिंदा देवांगन, थैलेन्द्र देवांगन गौनेद्र देवांगन पुरषोत्तम देवांगन जयलाल देवांगन बाबु लाल, देवांगन गयाराम देवांगन उपस्थित थे।