बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। थाना बेमेतरा से कबीरधाम नेशनल हाइवे रोड पर रात्रि में विश्राम के लिये विभिन्न राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राईवरों के मोबाईल और पर्स में रखे रकम की चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
जिस पर लगातार सूचना संकलन करते हुये मुखबिर लगाया गया था, जरिये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बेमेतरा बस स्टैण्ड के पास दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के फिराक में घुम रहे है, कि थाना एवं सायबर स्टाफ द्वारा उक्त दोनों संदेही को लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मोबाईल चोरी का होना बताया, जिसके कब्जे से 21 स्मार्ट फोन जब्त किया गया, एवं आरोपियों द्वारा चोरी के रकम से खरीदा गये मोटर सायकल, टी.वी., म्यूजिक सिस्टम किमती 4,47,000/- रूपये को जब्त कर विधिवत कार्रवाई किया गया। आरोपी देवा शिकारी (20) साकिन जमकुही थाना व जिला मुंगेली, विक्की पासवान (20) साकिन दुर्गा पारा भाटापारा रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।