बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जून। देवरबीजा में उपतहसील का विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में घोषणा किया गया था, जो अब पूरा हुआ 5 जून को विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने हाथों नवीन उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने तहसीलदार मनोज गुप्ता को कुर्सी में बैठाकर बधाई दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ.अनिल वाजपेयी, एसडीएम युगल किशोर उर्वशा,तहसील दार मनोज गुप्ता रहे। विधायक श्री छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए देवरबीजा क्षेत्रवासियों को बधाई दिये एवं आगे बताया कि उपतहसील में 10 पटवारी हल्का शामिल है। जिनमें 33 गांव शामिल है। इनमें 12272 खाते हैं। क्षेत्र की जनसंख्या 38055 हैं। देवरबीजा के उपतहसील बनाए जाने की मांग क्षेत्र के किसान लंबे समय से कर रहे थे। मांग पूरी होने के बाद क्षेत्र के किसानों एवं आम लोगों ने राहत मिलेगी। बंटवारा परिसीमन एवं निवास प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाणपत्रों के लिए लिए बेरला जाना पड़ता था, लेकिन अब उनकी भी समस्याओं का समाधान यही होगा।