महासमुन्द

एसपी कार्यालय में पौधरोपण
06-Jun-2023 9:05 PM
एसपी कार्यालय में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल महासमुंद पुलिस अधीक्षक एवं कार्यालयीन स्टॉफ  के द्वारा जिला पुलिस कार्यालय परिसर में फलदार,छायादार पौधों का रोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पौधा रोपण कर आम जनता को संदेश देते हुए कहा कि  जीवनदायी आक्सीजन की प्राप्ति के लिये पौधा लगाना अतिआवश्यक है। ग्लोबल वॉर्मिंग का खतरा, वर्षा की कमी, जीव-जन्तुओं का भोजन, आसरा, फलदार पौधों से रोजगार एवं भविष्य में लोगों के जीवन को ध्यान में रखते हुए पौधा लगाना व देखभाल करना आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे, अनुविभागीय अधिकारी पु.महासमुंद मंजुलता बाज, रक्षित निरीक्षक नितीश आर नायर एवं अधिनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों ने मिलकर कार्यालय के सुरक्षित परिसर में बीस से अधिक फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news