बेमेतरा

16 को खुलेंगे स्कूलों के पट, मरम्मत कार्य समय पर पूरा करना बड़ी चुनौती
07-Jun-2023 3:30 PM
16 को खुलेंगे स्कूलों के पट, मरम्मत कार्य समय पर पूरा करना बड़ी चुनौती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जून।  नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही स्कूलों के पट 16 जून से खुल जाएंगे। इसके पहले स्कूलों का संधारण, रंग रोगन कर उसे सुविधा संपन्न बनाने का टारगेट है। जर्जर स्कूल भवनों के मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण व अन्य सुविधाओं को बहाल करने मार्च में ही बजट जारी कर दिया गया था। लेकिन स्कूलों में चल रहे कार्य की गति को देखने से नहीं लगता कि स्कूल खुलने के पहले ये पूरा हो सकेंगे।

जिले के बेमेतरा, साजा बेरला व नवागढ ब्लाक के पुराने व जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को दुरूस्त करने के लिए 14 मार्च को कलेक्टर द्वारा दो अलग अलग विभाग को राशि जारी किए गए थे। इसमें आरईएस विभाग को 442 स्कूलों के लिए 12 करोड़ 76 लाख रुपए व गृह निर्माण मंडल को 23 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 14 लाख रुपए स्वीकृत कर राशि जारी किए गए थे। मार्च से लेकर अब तक स्कूलों की मरम्मत व अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कछुए की चाल से चल रहा है। कार्य की गति को देखते हुए जिले के स्कूलों में नये सत्र में संधारण कार्य या अतिरिक्त कक्ष निर्माण पूर्ण होने के असार कम हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में अनेक स्कूलों के लिए जिस लागत से संधारण, जीर्णोद्धार व अतिरिक्त कक्ष बनवाए जा रहे हैं, उससे तो भवन का निर्माण किया जा सकता था। जिले के जोगीपुर, सोनपुरी में 32 -32 लाख से अतिरिक्त कक्ष निर्माण, उमरिया में 40 लाख की लागत से कक्ष निर्माण, खाम्ही में 24 लाख की लागत से कक्ष निर्माण, बावामोहतरा व भोथीडीह में 32 -32 लाख की लागत से कक्ष निर्माण, भालेसर में 32 लाख की लागत से कक्ष निर्माण, सुरहोली, नेवनारा व तेलगा में 40 -40 लाख से कक्ष निर्माण, ग्राम खुडमुडा में 8 कक्ष निर्माण के लिए 67 लाख 80 हजार, तारालीम, धोटवानी, ठेलका, तिरियाभाठा, गांगपुर, मदनपुर, करमन, पौसारी, खपरी में 24 लाख से कक्ष निर्माण, बनराका में 38 लाख की लागत से कक्ष निर्माण, चेचनामेटा में 32 लाख से कक्ष निर्माण, कोगियकाला में 55 लाख से 6 कक्ष निर्माण, कारेसरा में कक्ष निर्माण 27 लाख की लागत से कक्ष निर्माण, चंदनु व डगनिया में 40 लाख लागत से कक्ष निर्माण, कठिया में 70 लाख की लागत जारी किया गया है।

छत ढलाई बाकी है 

शहर के सिरवाबांधा रोड पर वार्ड 11 के शासकीय प्राथमिक स्कूल के संधारण कार्य के लिए शासन द्वारा 22 लाख 40 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इस बजट से पुराने भवन में छत ढलाई, ग्रिल व अन्य कार्य किए जाने हैं। बजट स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए जारी किया गया है। मौके पर स्कूल की छत ढलाई काम नहीं हो पाया है। एक स्कूल के एक हिस्से में रेलिंग का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में भवन का कार्य आगामी 7 दिनों में पूर्ण होने की संभावना कम है।

 4 दिन पहले ही काम शुरू हुआ

जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दुर ग्राम मुरपार के प्राथमिक स्कूल के लिए 16 लाख 10 हजार जारी हुए हैं। यहां पर 4 दिन पूर्व ही काम प्रारंभ किया गया है। इसी तरह कस्तुरबा गांधी स्कूल का जीर्णोद्धार 10 लाख से किया जाना है। इस स्कूल में संधारण कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 50 फीसदी से कम ही हुआ है। निर्माण की गति अन्य स्कूलों की ही तरह है।

यहां खतरा टला, पर काम अधूरा

कलेक्टर द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के मद से स्थानीय पिकरी स्कूल में 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण मरम्मत के लिए 17 लाख 60 हजार जारी हुआ है। इससे स्कूल में अभी अतिरिक्त कक्ष का निर्माण 50 फीसदी से कम हुआ है। मरम्मत का काम लगभग पूर्णता की ओर है। लेकिन इसके सात दिनों में पूरा होने के आसार कम ही हैं। छात्रों व स्टाफ के लिए राहत की बात यह है कि स्कूल के पुराने भवन को डिस्मेन्टल कर दिया गया है, जिससे बड़ा खतरा टल गया है।

एई गृह निर्माण मंडल ने कहा कि मंडल को मिले कार्य बेहतर चल रहे हैं। समय पर आधे से अधिक स्कूलों का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा।  आरईएस सब इंजीनियर विजय शर्मा ने कहा कि मेरे अंडर में 30 कार्य हैं। सभी जगह निर्माण कार्य जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news