बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जून। जिला मुख्यालय में सोमवार को आये आंधी तूफान के बाद दूसरे दिन मंगलवार को घंटों व्यवस्था प्रभावित रही। शहर में सबसे अधिक समस्या पेयजल व बिजली आपूर्ति को लेकर रही है। शहर के अनेक वार्डेां में मंगलवार को पानी टेंकर से जल सप्लाई कर व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया गया। शहर के प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को 11 बजे के बाद ही व्यवस्था दुरूस्त हो पाई।
सोमवार को आये तूफानी हवा की वजह से प्रभावित बिजली व्यवस्था देर रात में ही दुरूस्त हो पाई। शहर के सुन्दर नगर दो के रहवासियों को करीब 9 धंटे तक ब्लैक आउट की स्थिती का सामना करना पड़ा है। इसी तरह कोबिया व हास्पिटल रोड के रहवासियों को 6 से 9 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा। कृष्णा बिहार के लोगों केा 5 घंटे तक बिजली बंद की स्थिती का समाना करना पड़ा।
पार्षद नीलू राजपूत ने बताया कि उसके वार्ड में एक फेस देर रात तक बंद रहा है। बिजली नहीं होने के कारण सोमवार को दूसरी पाली के समय नलों में पानी नहीं आया। मगंलवार को सुबह ही नलों में पानी नसीब हो पाया। सिधौरी वार्ड में भी लोग पेयजल को लेकर परेशान रहे हैं। दूसरी तरफ कोबिया वार्ड में टेंकर भेजकर लोगों केा पेयजल मुहैया कराया गया। पेयजल प्रभारी यशवंत साहू ने बताया कि नगर पालिका द्वारा टेंकर से पानी सप्लाई किया गया। बिजली आने के बाद पावर पंप से पानी सप्लाई दिया गया। मंगलवार को भी बिजली की आंख मिचौली जारी रही है। अनेक वार्ड में आज भी सुधार कार्य किया गया।