गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 जून। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से नवापारा निरंकारी मण्डल द्वारा पिछले दिनों बाल समागम का आयोजन किया गया।
जिसमें धमतरी, महासमुंद व नवापारा के निरंकारी परिवार के बच्चे इसमें शामिल हुए और कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने विनम्रता, समर्पण, शुकराना, विशालता, सहनशीलता, सदभावना व मर्यादा का सन्देश उपस्थित जनों को दिया। कार्यक्रम में सहनशीलता व शुकराना के सहज अनुभूति को लेकर नाटक की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम पश्चात रायपुर से पहुंची रिया जसवानी का प्रवचन हुआ। उन्होंने कहाकि भक्ति करने का कोई उम्र नहीं होती है, यह किसी भी उम्र में की जा सकती है। इंसान में भक्ति का भाव होना जरुरी है। निरंकारी मण्डल नवापारा प्रमुख गाँधी सचदेव ने कहा कि आज के कार्यक्रम में बच्चों ने जो प्रस्तुति दी हैं, वह तारीफ के काबिल है।
यह एक प्रस्तुति भर नहीं है बल्कि शिक्षा से समाहित कार्यक्रम है। हम सभी ने यह सीखा कि कैसे हम विनम्रता पूर्वक रहकर सहनशीलता बनाते हुए ईश्वर का हर घड़ी शुकराना करते जाना है।
उन्होंने कहाकि हमें इसी तरह दूसरों को भी इसी राह पर चलने का प्रेरणा देना है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय नवापारा निरंकारी मण्डल सहित सभी निरंकारी परिवार का सरहानीय योगदान रहा।