गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 7 जून। सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम मरौदा के जंगल में अज्ञात पुरूष का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल और शव के निरीक्षण के दौरान अज्ञात पुरुष की स्वाभाविक मृत्यु की पुष्टि एफएसएल एक्स ने किया। अज्ञात पुरुष के शव के वारिसानों की तलाश के साथ ही 07706-241233, 9479191068 दूरभाष के माध्यम से आम नागरिकों से अपील किया।
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मरौदा के जंगल में गौठान के पास लगभग 10-12 दिन पुराना एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 45-50 साल का शव मिलने की सूचना पर जिले के आला अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया। जिसके बाद उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा व अन्य स्टाफ के साथ मौका पर पहुंच कर जायजा लिया गया साथ ही एफएसएल रायपुर की टीम के साथ घटना स्थल व शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एफएसएल एक्सपर्ट द्वारा अज्ञात पुरूष का उम्र करीबन 45-50 साल होना एवं स्वाभाविक मृत्यु होना बताये हैं।
कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात शव एवं उनके वारिसानों की तलाश जारी है। मृतक के हुलिया के संबंध में फोटो दिखा कर आसपास क्षेत्र में पता तलाश किया जा रहा है। साथ ही साथ थाना प्रभारी ने आम लोगों से अज्ञात शव या उनके वारिसानों के संबंध जानकारी होने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद को सूचित करने का अपील की है।