बेमेतरा

सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर, टेंट लगाकर ले रहे खाईवाल
07-Jun-2023 5:03 PM
सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर,  टेंट लगाकर ले रहे खाईवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जून।  बेरला नगर में इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। एक रुपए को अस्सी रुपया बनाने के चक्कर में खासकर युवा वर्ग बर्बाद हो रहे हैं। आलम यह है कि शहर के सरकारी शराब दुकान के सामने बाकायदा टेंट लगाकर बेखौफ सट्टे का कारोबार किया जा रहा है।

यहां खाईवालों के 7 से 8 लोग पर्ची लेने व पैसा गिनने के लिए मौजूद रहते हैं। इस संबंध में बेरला पुलिस से लगातार शिकायत के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो रही थी । इसलिए सोमवार को पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात के दौरान नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को बेरला में सट्टे के कारोबार की वास्तविकता से अवगत कराया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत खाई वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर के लगभग हर वार्ड में खाईवाल सक्रिय हैं। जो बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं। खाईवालों में पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आता। पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। नगर की दर्जन भर से अधिक खाईवाल सट्टे के धंधे में लगे हुए हैं। शहर में रोजाना में रोजाना लाखों रुपए का सट्टा खेला जा रहा है। इस कारोबार को इलाके के सफेदपोश व रसूखदार लोगो का संरक्षण प्राप्त है।

मंगलवार को बेरला पुलिस की कार्रवाई में बेरला नगर निवासी सूरज सोनी द्वारा कारोकन्या मंदिर जाने के मार्ग पर सट्टा पर्ची लिखकर लोगों को जुआ खिलाने की सूचना मिली। सूचना पर रेड कार्रवाई में सूरज सोनी को सट्टा पर्ची लिखकर जुआ खेलाते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 04 पन्ना पीला रंग के रसीद बुक, सट्टा पर्ची, एक नग डाट पेन एवं नगदी रकम 4230 रुपए को जब्त कर आरोपी का कृत्य धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

मददगारों को हर महीने लाखों पर पहुंचा रहे खाईवाल

बेरोकटोक सट्टे के कारोबार के संचालन के लिए खाई वालों के द्वारा अपने मददगारो को हर महीने लाखो रुपए पहुंचाए जा रहे हैं। नतीजतन खाईवालों पर कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है । महीना फिक्स होने के कारण खाईवाल बेखौफ होकर यह कारोबार कर रहे हैं। किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि एक रुपए का 80 बनाने के चक्कर में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। शराब की अवैध बिक्री व सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने कई बार ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अब तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news