महासमुन्द

महासमुंद,7जून। कल रात स्थानीय गुरुनानक चौक सरायपाली में एक अत्यंत वृद्ध व्यक्ति कार से टकराकर घयल हो गया। स्थानीय लोगों के दबाव वजह से कार मालिक ने वृद्ध का प्राथमिक उपचार करवा कर वापस उसे नानक चौक स्थित एक बंद पड़ी हुई दुकान के सामने लाकर छोड़ दिया। चोट त्यंत गंभीर थी और वृद्ध अर्ध बेहोशी की हालत में था। इसलिए वह कुछ करने में भी समर्थ था। रात से लेकर सुबह तक वह भूखा प्यासा रहा। जैसे ही थाना प्रभारी आशीष वासनिक को यह खबर मिली, उन्होंने तत्काल थाने से उनकी सहायता के लिए पुलिस और एंबुलेंस भेजा। साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा एंबुलेंस से उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने स्वयं बीएमओ श्री कोसरिया से वृद्ध के बेहतर इलाज करने के लिए कहा और उसके इलाज करवाने की जिम्मेदारी भी ली।
व्यय लेखा नोडल अधिकारी नियुक्त
महासमुंद,7जून। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन निलेशकुमार क्षीरसागर ने नगरपालिकाओं के उप निर्वाचन 2023 अंतर्गत नगर पंचायत तुमगांव के वार्ड क्रमांक 05 के रिक्त पार्षद पद हेतु वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह सिदार को व्यय लेखा नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।