महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जून। कल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक खल्लारी मंदिर मगंल भवन प्रांगण में आहुत हुई।
बैठक में बजरंग दल के जिला सयोजांक इवन साहू ने बताया कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार तीन मूल सिद्धांत में कार्य करती है। वर्तमान में धर्मांतरण धर्म की रक्षा जैसे गंभीर मसलों पर हिन्दू को जागृति करने का कार्य कर रही है। इसके लिए बजरंग दल महासमुंद जिले में दस हजार कार्यकर्ताओं का भर्ती करेगी। आगामी दो माह के बाद त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता हर गांव में जन संपर्क अभियान करेंगे।
दूसरे सत्र में विहिप जिला मंत्री अखिलेश लूनिया ने कहा कि बजरंग दल को ऐसे ही देश का बजरंग दल नहीं कहा जाता वास्तव में बजरंग दल के कार्यकर्ता देश धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राण तक त्याग देते हैं। गौ माता की रक्षा एवं सेवा के लिए बजरंग दल का नाम प्रमुखता से आता है।
इसी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अहवान है कि बजरंग दल को हर गांव तक लेकर जाए एवं बजरंग दल को खड़ा करे उक्त बैठक में महासमुंद प्रखंड, बागबाहरा प्रखंड, खल्लारी प्रखंड, झलप पटेवा प्रखंड, पिथौरा प्रखंड से बड़ी संख्या में बजरंगी भाई उपस्थित थे।