गरियाबंद
वादा करना और भूल जाना कांग्रेस की पुरानी आदत - अशोक बजाज
07-Jun-2023 7:10 PM

नवापारा राजिम, 7 जून। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान किसानों को झूठा आश्वासन देकर सत्ता में पहुंची कांग्रेस ने नवा रायपुर के 27 गांव के किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने साढ़े 4 वर्ष हो चुके हैं लेकिन किसानों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है। श्री बजाज ने कहा कि नवा रायपुर के किसान जब-जब आंदोलन करते हैं तब तब सरकार उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास करती है। विगत दिनों रायपुर के जोरा में किसानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें गुमराह कर प्रदर्शन समाप्त करा दिया गया। श्री बजाज ने कहा कि वादा करना और भूल जाना यह कांग्रेस की पुरानी आदत है।