गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज राज्य स्तरीय महासम्मेलन पिछले दिनों संपन्न हुआ। यह आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में आयाजित किया गया था, जिसमें प्रदेशभर से समाज के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महापौर हेमा देशमुख भी शामिल हुए।
समाज के श्रवण भट्ट ने बताया कि महासम्मेलन में प्रदेशभर से पहुंचे समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के प्रतिभावन युवाओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों और परिजनों ने परिचय दिया। महासम्मेलन में सभी चार संभाग के जिलों के सदस्य जुटे थे। भट्ट राव समाज के सदस्यों ने पूरी सक्रियता के साथ समाज की मजबूती के लिए कार्य करने का भी संकल्प आयोजन में लिया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों में गजेन्द्र कुमार भट्ट (राजिम), खूबलाल भट्ट, लोकेश भट्ट, श्रवण भट्ट, पप्पू भट्ट, सूरज भट्ट, सूरज राव भट्ट सहित अन्य सामाजिक बंधु शामिल हुए।