गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 जून। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर उनके कार्यकाल में सेवा, सुशासन और गरीबो के लिए किए गए कार्य को लेकर पूरे देश में 30 मई से 30 जून तक एक-एक शहर एक-एक गांव में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में मंगलवार को दोपहर स्थानीय प्रेम रतन पैलेश में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने प्रेस कान्फ्रेंस ली।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भारत के लोग बहुत ही सौभाग्यशाली है कि बहुत ही सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री हमें मिला है। वे कभी नही बोले कि मै प्रधानमंत्री हूं। बहुत ही सहज रूप में वे कहते है, मैं सेवक हूं।
पत्रकारो से चर्चा करते हुए श्री साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि राजनीति में केवल सेवा करने आए हैं जो महायज्ञ के समान हैं। उनका प्रमुख उद्देश्य हैं कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब से गरीब व्यक्तियों को मिले। श्री साहू ने बताया कि तीन करोड़ गरीब परिवार को आवास योजना का लाभ मिला हैं जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 लाख परिवार के आवास को लौटा दिया। श्री साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि ये आवास बन जाएगा तो गरीबो का झुकाव केंद्र सरकार की ओर हो जाएगा इसलिए उन्होने वापस लौटाया। बताया कि 2 करोड़ 46 लाख गरीबो के यहां सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई। जल जीवन योजना के तहत 11 करोड़ 88 लाख घरो में नल कनेक्शन पहुंचाया गया जबकि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया हैं परिणाम स्वरूप 26 लाख कनेक्शन पेंडिंग में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहलक्ष्मी की चिंता करते हुए 9 करोड़ 6 लाख घरो में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया। भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए जीरो बैलेंस पर बैंक में हर किसी का खाता खोलवाया। कोरोना काल में इस खाते में राशि डाली गई।
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2014 को दिल्ली के लाल किले से घोषणा किए कि हर घर में सौचालय बनाया जाएगा। इस पर विपक्षी पार्टियां हंसने लगी थी। ये कैसे संभव होगा? आज हर किसी को मालूम हैं कि भारत में गरीबो के 11 करोड़ 72 लाख घरों में शौचालय बना।
कोविड काल में 220 करोड़ वैक्सीन बनाकर न केवल भारत को सुरक्षित रखा बल्कि पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजवाया गया। ये सब मोदी जी के कुशल नेतृत्व क्षमता का परिणाम हैं। श्री साहू ने बताया कि पूरे भारत में मोदी जी ने सडक़ों का जाल बिछा दिया। 2013 के पहले एक दिन में 12 किमी सडक़ बनती थी और अब रोज 22 किमी की सडक़े तैयार हो रही हैं।
भाजपा विकास को
लेकर काम करती है
पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास को लेकर काम करती हैं जबकि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती हैं। देश के हितों के फैसलों के खिलाफ रहती हैं।
नए संसद भवन के शिलान्यास से लेकर लोकार्पण तक विरोध की, सुप्रीम कोर्ट तक गई। उन्हें मुंह की खानी पड़ी।
राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने अपने साढ़े 4 साल के इस कार्यकाल में विकास के एक नींव का पत्थर भी नहीं रख पाया। वे अपने ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से थाने का घेराव करा दिया। राजिम-कोपरा के बीच तर्रा पहुंच मार्ग बनाने की वादा किया और भूल गया। इनकी तासिर हैं वादा करो और भूल जाओ। चूंकि वे यहां रहते नहीं इसलिए जनता से उनका कोई सरोकार नहीं रहता।
रेत माफियाओं का जिक्र करते हुए श्री साहू ने कहा कि ये सब इनके ही इशारे पर चल रहा हैं। अब पानी सर से ऊपर हो चुका हैं लिहाजा वे रेत गाडिय़ो को राजिम में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ मिलकर रोकेंगे।
प्रेस कान्फ्रेंस में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, गरियाबंद जिला संयोजक अशोक राजपूत, जिला अध्यक्ष राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, नपा सभापति ओमप्रकाश आडिल आदि मौजूद थे।