दुर्ग

साढ़े 30 हजार ने किया प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 जून। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग में स्नातक स्तर के प्रवेश पोर्टल आरंभ होने के एक सप्ताह पूर्ण होने तक कुल 30642 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों एवं महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन किया है। सर्वाधिक आवेदन वार्षिक परीक्षा पद्धति वाले महाविद्यालयों में से शासकीय महाविद्यालयों हेतु प्राप्त हो रहे है। निजी महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु वर्तमान में विद्यार्थियों की प्राथमिकता कम है। धीरे-धीरे इन महाविद्यालयों में भी प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्रों की संख्या में वृद्धि होने की आशा है।
विवि के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी तक विवि के पोर्टल में ऑनलाईन रूप से प्राप्त आवेदनों में लगभग 18 हजार छात्राओं तथा साढ़े बारह हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इन प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मंडल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के है। जबकि दूसरे नंबर पर सीबीएसई की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र जमा किया है। अभी तक अंग्रेजी माध्यम के दो महाविद्यालय शासकीय मॉडल कॉलेज, धनोरा, दुर्ग तथा शासकीय मॉडल कॉलेज, सोमनी राजनांदगांव हेतु लगभग 75-75 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।
डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाईन रूप से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की रफ्तार अपेक्षाकृत कम है अत: महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शीघ्र पूर्ण रूप से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरकर जमा करना चाहिए। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून हैं। 16 जून को सभी महाविद्यालयों में प्रथम मेरिट सूची गुणानुक्रम के आधार पर जारी की जायेगी। जो विद्यार्थी 15 जून तक ऑनलाईन रूप से आवेदन नहीं करेंगे। उनका नाम प्रथम प्रवेश सूची में शामिल नहीं किया जायेगा। इस बीच यदि प्राप्त आवेदनों का संकायवार विश्लेषण करे तो सर्वाधिक आवेदन पत्र बीए प्रथम वर्ष उसके पश्चात् बीकॉम प्रथम वर्ष तथा बीएससी प्रथम वर्ष हेतु प्राप्त हुए है। बीसीए प्रथम वर्ष हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या फिलहाल सबसे कम है।
विद्यार्थियों को प्रथम प्रवेश सूची जारी होने के पश्चात एक निष्चित समय अवधि महाविद्यालयों द्वारा प्रदान की जायेगी। जिसमें प्रवेश सूची मे ंनाम वाले विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क के साथ-साथ भौतिक रूप से अपने मूल दस्तावेजों जैसे दसवीं बारहवीं की मार्कषीट, जाति, निवास, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा सीबीएसई एवं आईसीएसई परीक्षा उत्तीर्ण माइग्रेषन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा।