बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 8 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहयोग संस्था ने शहर के बांधा तालाब में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को अपने जीवन काल में एक पौधा रोपने और उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।
नपाध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, अम्बालाल शर्मा, रामा मोटवानी, रमन काबरा समेत संस्था के सभी सदस्यों ने पौधे रोपे। विगत 10 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद बांधा तालाब के पार में पौधारोपण योग्य भूमि तैयार की गई और तालाब की सफाई की गई।
विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। सहयोग के सदस्य जिस लगन से पौधों का रोपण, संरक्षण कर जागरूकता ला रहे है, वो शाबासी के हकदार हैं। विगत 20 वर्षों से इनके द्वारा लगाए पौधों में से 95 प्रतिशत पौधे जीवित हैं और हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन दे रहे है। सहयोग की मांग कि रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति को समय निकालना मुश्किल हो जाता है अत: एक सियान सदन की महती आवश्यकता है, पर विधायक ने तत्काल सियान सदन की घोषणा की और जल्द ही अस्तित्व में लाने की बात कही। छाबड़ा ने सहयोग से आगामी माह में वृहद वृक्षारोपण पर सहयोग के साथ की बात कही जिसे सहयोग ने स्वीकारा। सहयोग के कार्यों में कंधे से कंधा मिला कर चलने वाले लक्ष्य फाउंडेश के वर्मा को बधाई दी।
इस अवसर पर सहयोग के सदस्य आलोक तिवारी पूर्व प्राचार्य हाईस्कूल बेमेतरा को मरणोपरांत देह दान की घोषणा पर सम्मान किया गया। अतिथि की आसंदी से मनोज शर्मा, सुमन गोश्वामी ने भी अपनी बात रखी।
नपाध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू ने कहा कि सहयोग जल जंगल जमीन के संरक्षण के साथ स्वच्छता अभियान में पालिका के साथ महवपूर्ण योगदान दे रहा है। ये जो प्रतिदिन प्रात: का एक घंटा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए दे रहे है, वो लोगों के लिए अनुकरणीय है। नंदवाना ब्राह्मण समाज की ओर से बृजमोहन शर्मा ने कहा कि नंदवाना ब्राह्मण समाज पूरे विश्व में संख्या बल में बहुत ही छोटा है, परंतु हम पूरे विश्व में सेवा में कहीं भी पीछे नहीं हैं। पौधारोपण के आयोजन का पूरा खर्च पेड़ घेरा जाली पोल आदि बेमेतरा क्षेत्र में निवासरत नंदवाना ब्राह्मण समाज ने उठाया है।
सहयोग के डॉ. चौबे ने नगर की मूलभूत समस्याओं पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया।
नीम, शीशम, मौलश्री आदि के 7 फिट ऊंचाई के पौधों का रोपण किया गया। सुशील शर्मा सचिव सहयोग ने आभार ज्ञापन दिया। गणेश शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील शर्मा, रामदयाल शर्मा, रेखराज शर्मा, किरोड़ी अग्रवाल, सुशील चौबे, चतुरदास मानिकपुरी, अनिल मिश्रा बसनी, मनीष बक्सी, गणेश मंत्री बालोद, नीतू कोठारी, बि_ल सोनी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप (बंटी चाचा), राम ठाकुर आदि बड़ी संख्या में लोगों ने पौधारोपण अभियान में भाग लिया।